Shaista Parveen के सरेंडर की अटकलें तेज, ड्रोन से की जा रही तलाशी
अतीक अहमद की हत्या के बाद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की तलाश तेज हो गई है. बता दें कि शाइस्ता परवीन पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी रखा है.
पुलिस कई बार शाइस्ता परवीन के काफी करीब जा चुकी है, लेकिन शाइस्ता के पास बुर्के में हमेशा 3-4 महिलाएं रहती हैं, जिसके चलते वह अभी तक पुलिस के हाथ नहीं आई है. कहा जा रहा है कि अहमद की पत्नी शाइस्ता प्रयागराज में हो सकती है.
शाइस्ता की ड्रोन से की गई तलाशी
अतीक अहमद गैंग आईएस 227 के इनामी सदस्य शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen), साबिर और गुड्डू मुस्लिम अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. बीते दिन पुलिस को खबर मिली कि शाइस्ता परवीन मूरतगंज के पल्हना गांव में है, जिसके बाद पुलिस सक्रियता दिखाते हुए एएसपी समर बहादुर और 3 सीओ समेत कई थानों की फोर्स पल्हना गांव पहुंचे.
देर शाम पांच बजे छापेमारी शुरू की गई और जवानों ने घर-घर तलाशी ली. इसके साथ ही गंगा के कछारी क्षेत्रों और जंगलों में भी तलाशी ली गई. इस तलाशी में ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद को आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश होना है. बता दें कि उमर फिलहाल लखनऊ जेल में बंद है. उमर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
बता दें कि उमर को लखनऊ के कारोबारी को देवरिया जेल ले जाकर मारपीट व रंगदारी के मामले में पेश करना है. इस मामले में 7 अप्रैल को अतीक अहमद और उमर के खिलाफ आरोप तय किए गए थे.
Also Read: Kaushambi: राजू पाल के हत्यारोपी अब्दुल कवी का बड़ा भाई अब्दुल वली गिरफ्तार