योगी सरकार ने जारी की माफियाओं की सूची, पूर्व IPS बोले- मनमानी है लिस्ट
अमिताभ ठाकुर (पूर्व IPS) ने यूपी सरकार द्वारा जारी माफिया और अपराधियों की सूची को पूरी तरह मनमाना और राजनैतिक बताया है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (पूर्व IPS) ने यूपी सरकार द्वारा जारी माफिया और अपराधियों की सूची को पूरी तरह मनमाना और राजनैतिक बताया है। उन्होंने कहा कि मात्र राजनैतिक कारणों से इस सूची में तमाम ऐसे नाम जानबूझकर छोड़ दिए गए हैं, जिन पर दर्जनों बेहद संगीन मुकदमे हैं और जिनके अपराधिक शोहरत से सभी परिचित हैं।
उन्होंने कहा कि विधायक सुशील सिंह पर 25 से अधिक मुकदमे रहे हैं, किंतु उनका नाम सूची से गायब है। इसी तरह डबल मर्डर में सजायाफ्ता और 25 मुकदमे वाले अजय मरदह, दर्जनों मुकदमे लिए सुजीत सिंह बेलवा, मनीषा कोईराला के मैनेजर का हत्यारा अबू सलेम का साथी उपेंद्र सिंह गुड्डू, पूर्व प्रमुख चिरई गांव पप्पू भौकाली और बाहुबली के रूप में ज्ञात एमएलसी विनीत सिंह का नाम सूची से गायब है। इतना ही नहीं, बृजेश सिंह के धुर विरोधी वर्षों से फरार इंद्र देव सिंह, जेल से भागे हुए सुनील यादव तथा फरार अजीम के नाम भी लिस्ट से गायब हैं। पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने कहा कि ये नाम सिर्फ वाराणसी क्षेत्र से हैं, यही स्थिति पूरे प्रदेश में है, जो पुलिसिया कार्रवाई की हकीकत को सामने लाता है।
सरकार ने 500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य रखा
आपको बता दें, यूपी की योगी सरकार ने टॉप माफियाओं की सूची जारी की है। इस लिस्ट में 61 माफियायों के नाम शामिल हैं। स्पेशल डीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, यूपी पुलिस ने शराब माफिया, पशु तस्कर, वन माफिया, खनन माफिया, शिक्षा माफिया आदि को चिन्हित कर इस बार 50 शासन द्वारा और 11 पुलिस मुख्यालय स्तर पर माफियायों की सूची बनाई है। जिनके गैंग को खत्म करने से लेकर उनकी 500 करोड़ की संपत्ति जब्त करने का लक्ष्य रखा है।
पश्चिम यूपी से गैंगस्टर उधम सिंह का नाम सबसे ऊपर
स्पेशल डीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक, भविष्य में इस सूची में नाम और बढ़ाए जा सकते हैं। अभियान के दौरान इन माफियाओं के गैंग्स को खत्म किया जाएगा। जिन माफियाओं को टॉप-61 सूची में स्थान मिला है, उनमें पश्चिम यूपी से गैंगस्टर उधम सिंह का नाम सबसे ऊपर है। उस पर कई जिलों में लूट-डकैती, हत्या, रंगदारी मांगने के दर्जनों केस दर्ज हैं। वह इन दिनों उन्नाव जेल में बंद है।
Also Read: UP Politics: प्रधान और पार्षद पति के बाद अब Mayor पति बनने की तैयारी!