CUET PG 2023 परीक्षा की डेट निर्धारित, UGC अध्यक्ष ने दी ये जानकारी

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। नेशनल टेंस्टिग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही सीयूईटी पीजी परीक्षा (CUET PG 2023 ) की डेट निर्धारित कर दी गई है। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने खुद ही ये जानकारी दी। इसके साथ ही इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख को भी बढ़ा दिया गया है।

यूजीसी चेयरमैन ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET- (PG) 2023) 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को आयोजित किया जाएगा। उन्होंने उम्मीदवारों को नेशनल टेंस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले CUET PG 2023 रजिस्ट्रेशन की तारीख 5 मई 2023 तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले 19 अप्रैल 2023 तक ही रजिस्ट्रेशन करने की तारीख थी। इसके अलावा 6 मई से 8 मई 2023 के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार किया जा सकता है। ​इस ​वर्ष CUET PG 2023 परीक्षा में 42 विश्वविद्यालय शामिल होंगे।

​​कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

सबसे पहले उम्मीदवार COMMON UNIVERSITY ENTRANCE TEST (CUET) की आधिकारिक वेबसाइट – cuet.nta.nic.in पर जाएं।

अब होमपेज पर सीयूईटी पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार अपना नाम, ईमेल पता और फोन नंबर दर्ज करें।

इसके बाद उम्मीदवार आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें

इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सेव करें। अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें। इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें। आखिरी में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें ।

Also Read :- इन बच्चों को मिलेगा अटल आवासीय योजना का लाभ, महिला कल्याण विभाग तैयार कर रहा सूची

Get real time updates directly on you device, subscribe now.