शिखर धवन पर निर्भरता Punjab Kings के लिए बड़ी चिंता: हरभजन
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान शिखर धवन पर निर्भरता पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए बड़ी चिंता का विषय है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि कप्तान शिखर धवन पर निर्भरता पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए बड़ी चिंता का विषय है। हरभजन का मानना है अगर उसे वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिताब की दावेदारी पेश करनी है तो उसके अन्य खिलाड़ियों को भी जिम्मेदारी उठानी होगी।
अगर वर्तमान जारी आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से अभी तक अधिकतर रन शिखर धवन ने बनाए हैं। उन्होंने चार पारियों में 233 रन बनाए हैं। उनकी कप्तानी में पंजाब ने अभी तक दो मैच जीते हैं जबकि इतने ही मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। कंधे की चोट के कारण धवन लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे जिसमें टीम ने सैम करेन की अगुवाई में जीत दर्ज की थी।
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, पंजाब की टीम लगता है कि बल्लेबाजी विभाग में कप्तान शिखर धवन पर बहुत अधिक निर्भर है जो कि चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी पर निर्भर होने के कारण आप दो या तीन मैच जीत सकते हो लेकिन आप आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खिताब नहीं जीत सकते हो। पंजाब को अगर आगे बढ़ना है तो उसके अन्य खिलाड़ियों को भी अपने कप्तान का सहयोग करना होगा और जिम्मेदारी उठानी होगी।
Also Read: Virat Kohli पर लगा मैच फीस का जुर्माना
UP Politics: प्रधान और पार्षद पति के बाद अब Mayor पति बनने की तैयारी!