स्वाद ही नहीं एनर्जी से भी लबरेज होते हैं Daliya के लड्डू, इस तरह से बनाकर करें तैयार
दलिया का नाम सुनते ही कई लोगों का मुंह बन जाता है। क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि दलिया (Daliya) सिर्फ बीमार लोगों के खाने की चीज है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। दलिया का नाम सुनते ही कई लोगों का मुंह बन जाता है। क्योंकि हमें ऐसा लगता है कि दलिया (Daliya) सिर्फ बीमार लोगों के खाने की चीज है। लेकिन दलिया हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होती है। क्योंकि दलिया में मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, जिंक, फाइबर फास्फोरस, थायमिन, फोलेट और प्रोटीन जैसे पोषक तत्व (Nutrients) पाए जाते हैं। दलिया को कई तरह से बनाया जाता है। कुछ लोग दलिया को मीठा बनाते हैं तो वहीं कुछ लोग दलिया में सब्जी और दाल आदि डालकर बनाते हैं।
अगर आपको भी दलिया की ये रिसिपीज बोरिंग लगने लगी हैं तो आप कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दलिया लड्डू बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। दलिया के लड्डू की रेसिपी (Oatmeal Ladoo Recipe) काफी आसान है और आप इसे आसानी से घर पर बना सकती हैं।
सामग्री
- दलिया – 2 कप
- दूध – 3 कप
- घी- 4 बड़े चम्मच
- बादाम- 6 (बारीक कटे हुए)
- काजू- 7 (बारीक कटे हुए)
- चीनी – 1 कप
Daliya बनाने का तरीका
- सबसे पहले दलिया को बाउल में निकाल लें और इसको धोकर साफ कर लें।
- फिर गैस पर पैन चढ़ाएं और गर्म होने पर पैन पर घी डालें।
- घी डालने के बाद पैन में दलिया डालें और इसको लगातार चलाकर अच्छे से भून लें।
- दलिया जब भूनते-भूनते हल्की ब्राउन हो जाए तो इसमें दूध डालकर ढक दें और करीब 15 मिनट के लिए पकाएं।
- दूध सूखने के बाद इसमें चीनी या गुड़ का बुरादा डालकर पकाएं।
- दलिया को अच्छे से पकाने के बाद इस मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें।
- फिर इसका छोटा-छोटा लड्डू बना लें।
- इस तरह से टेस्टी और हेल्दी दलिया के लड्डुओं को आप परिवार के अन्य सदस्यों को सर्व कर सकती हैं।
Also Read: प्रेग्नेंसी में बेहद फायदेमंद होते हैं ये जूस, मां और बच्चा दोनों रहते हैं…
इन चार घरेलू उपायों से पाएं मच्छरों से छुटकारा, शरीर पर नहीं निकलेंगे दाने