IPL 2023: लखनऊ और चेन्नई के मैच में हुआ बदलाव, अब 4 के बजाय 3 मई को होगा मुकाबला

IPL 2023: आईपीएल 2023 में 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाने वाला मैच अब 3 मई को होगा। दरअसल यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन 4 मई को लखनऊ में नगर निकाय चुनाव होने हैं। जिसके चलते लखनऊ और सीएसके के बीच होने वाले इस मैच में बदलाव किया गया है.

बता दें कि 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाने वाला मुकाबला डबल हेडर होने वाला था। पहले यह मैच दिन में 3.30 बजे से शुरू होना था। वहीं शाम सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 7.30 बजे से दूसरा मुकाबला खेला जाना था।

हालांकि शेड्यूल में बदलाव के बावजूद लखनऊ और चेन्नई के बीच खेला जाने वाला मैच डबल हेडर ही रहेगा। सीएसके और लखनऊ के बीच यह मुकाबला दोपहर बाद 3.30 बजे से शुरू होगा। वहीं उसी दिन शाम में दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होगी।

इस मैच में बदलाव के बाद अब लखनऊ के पास सिर्फ एक दिन का समय होगा। 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ भिड़ेगी।

उसके बाद 3 मई को केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम अपने होम ग्राउंड में सीएसके के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस तरह लखनऊ के पास सिर्फ एक दिन का ब्रेक होगा। जबकि चेन्नई के पास दो दिन का समय होगा।

 

Also Read: Virat Kohli पर लगा 10% मैच फीस का जुर्माना, ये है कारण

Get real time updates directly on you device, subscribe now.