संभल और बुलंदशहर में अवैध हथियार फैक्ट्ररी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थानाक्षेत्र में पुलिस ने अवैध शस्त्र कारखाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हयातनगर थानाक्षेत्र के बिजली घर तिराहे के पास एक खंडहर की कोठरी में सोमवार रात पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि वहां वकील पुत्र शरीफ को गिरफ्तार किया, जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर उस्मान मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने छह तमंचे, एक रिवॉल्वर, अर्ध निर्मित तमंचे व अवैध शस्त्र बनाने के औजार बरामद किए। उन्होंने बताया की पूछताछ में वकील ने बताया कि वे लोग चुनाव के समय अवैध शस्त्र का निर्माण करते हैं क्योंकि चुनाव के समय अच्छा लाभ मिल जाता है।
मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और दूसरे फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक अन्य मामले में बुलंदशहर जिले में कोतवाली नगर पुलिस ने सोमवार रात एक अवैध हथियार कारखाने का भंडाफोड़ करके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के पास से हथियार बरामद
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार व्यक्तियों के कब्जे से 13 तमंचे और 3 अर्धनिर्मित तमंचे, कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश अजय और गगन जिला बुलंदशहर के रहने वाले हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली नगर पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली थी कि हकीम मुकुटलाल स्कूल के सामने बाग में दो लोग अवैध हथियार बना रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर पुलिस ने दबिश देकर मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से अवैध हथियार और उसे बनाने का सामान बरामद किया है। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।
Also Read :- कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर Allahabad High Court ने फैसला सुरक्षित रखा