UP Nikay Chunav 2023 : सपा नेता गुलशन यादव की बढ़ी मुश्किलें, मुकदमा दर्ज
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क : उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) को लेकर सपा नेता गुलशन यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। गुलशन यादव के खिलाफ कुंडा कोतवाली में एक शख्स ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करवाया है।
कुंडा कोतवाली में चाट कुल्फी बेचने वाले शख्स ने भादंसं मुकदमा दर्ज कराया है। सपा नेता गुलशन यादव उस वक्त सुर्खियों में आए थे। जब यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में समाजवादी पार्टी ने उन्हें कुंडा सीट से राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़वाया था। गुलशन यादव, राजा भैया के करीबी भी रह चुके हैं ।
Also Read :- सपा नेता Azam Khan की सेहत को लेकर बड़ी खबर, तबीयत बिगड़ी
हालांकि इन चुनावों में गुलशन यादव को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन यूपी निकाय चुनाव में सपा ने एक बार फिर उन भरोसा जताया और उनकी सीमा यादव को कुंडा नगर पंचायत से टिकट दिया है।
कुंडा कोतवाली में गुलशन यादव के खिलाफ धारा 323, 504 व 506 में मुकदमा दर्ज किया गया है। गौर करने वाली बात ये है कि समाजवादी पार्टी ने यूपी निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में कुंडा नगर पंचायत से गुलशन यादव की पत्नी सीमा यादव को प्रत्याशी बनाया है।
Also Read :- UP Nikay Chunav: टिकट न मिलने पर शामली में भाजपा नेता ने की आत्महत्या