24 घंटे में कोरोना ने ली 27 लोगों की जान, एक्टिव केस 60 हजार के पार
Carona Update: कोरोना के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने लगे हैं। सक्रिय मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना से 27 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कोरोना के एक्टिव केस 60 हजार के पार पहुंच गए हैं. दिन प्रतिदिन बढ़ते आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बन गए हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9111 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, 6313 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। एक दिन पहले कोरोना के 10093 मामले देखे गए थे। वहीं, इससे 23 लोगों की मौत हो गई थी। वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या 60313 हो गई है.
राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना की रफ्तार देखने को मिल रही है. रविवार को दिल्ली में कोरोना के 1634 मामले दर्ज किए गए। वहीं तीन लोगों की मौत हो गई थी। दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 29.68 फीसदी रहा। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,297 हो गई है।
मई में चरम पर होगी कोरोना की लहर
जानकारों का कहना है कि मई के मध्य में कोरोना लहर अपने चरम पर होगी। उस दौरान प्रतिदिन 50 हजार से अधिक मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को पहले से ही तैयारी कर लेनी चाहिए। अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या और ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।
एक्सपर्ट का मानना है कि लोगों में कोरोना से जुड़ी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है। यही वजह है कि नई लहर का खतरा मंडरा बढ़ने लगा है। कोविड के मामलों में आई तेजी के बीच विशेषज्ञ का यह बयान चौंकाने वाला है. पिछले साल भी ओमिक्रॉन वेव की शुरुआत इसी महीने के आस-पास हुई थी।
भारत में बड़ी संख्या में लोगों को टीका लग चुका है, लेकिन समय के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। ऐसे में लोगों को बूस्टर डोज की जरूरत है। जिन लोगों को पहले से कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें जल्द से जल्द एहतियाती खुराक लेनी चाहिए।
Alos Read: सपा नेता Azam Khan की सेहत को लेकर बड़ी खबर, तबीयत बिगड़ी