UP Nikay Chunav : महापौर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने बताया लखनऊ के विकास का एजेंडा
संदेश वाहक डिजिटल डेस्क। समाजवादी पार्टी की लखनऊ नगर निगम के लिये महापौर पद की प्रत्याशी पूर्व पत्रकार वंदना मिश्रा ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं के के साथ रविवार को लखनऊ नगर निगम में सपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया।
इससे पूर्व सपा नेत्री वंदना मिश्रा का जिला कार्यालय में सपा नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित, विधायक फरीद अहमद किदवई, रविदास मेहरोत्रा, अरमान खान अभिषेक मिश्रा विजय यादव पूजा शुक्ला लखनऊ विवि के प्रोफेसर डॉ. रमेश दीक्षित, अतहर हुसैन, इमरान अहमद सहित महानगर के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और बुके देकर स्वागत किया।
अखिलेश का जताया आभार
इस दौरान उत्साहित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा नेत्री वंदना मिश्रा ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम सहित जिले और महानगर के नेतृत्व का धन्यवाद जताया और कहा कि इस महापौर के चुनाव में उनका लक्ष्य लखनऊ नगर निगम को कैसे महिलाओं और छात्राओं के लिए अधिक सुरक्षित बनाया जाए इस पर उनका पूरा जोर रहेगा।
वंदना ने बताया कि कैसे करेंगी शहर का विकास
कहा कि पिछले 20 सालों में नवाबों का शहर बेहिसाब बढ़ा है। पर उस अनुपात में नागरिक सुविधाएं नहीं बढ़ी हैं। इस समस्या के निवारण के लिए वो आईआईटी सहित इस क्षेत्र से संबंधित अन्य प्रोफेशनल्स से शहर का एक विस्तृत वैज्ञानिक सर्वे कराकर, उनके निवारण के लिए एक ब्लू प्रिंट बनवा कर शहर को नागरिक सुविधाओं में देश मे अग्रणी बनाना उनकी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है।
इसके अलावा गोमती को कैसे स्व‘छ बनाया जाए, ड्रेनेज को और कैसे वैज्ञानिक तरीके से जोड़ते हुए और उसके निकासी वाले पानी का शोधन करके गोमती में डाला जाए ताकि गोमती को उसके पुराने स्वरूप में लौटाया जा सके।
जलभराव की समस्या से कैसा मिलेगा निजात
लखनऊ नगर निगम को हरियाली युक्त करना, साफ-सफाई सहित कूड़ा प्रबंधन को और मजबूत करना, मानसून पूर्व नालों की सफाई और नालों को अतिक्रमण मुक्त करना, नालों की सिल्ट निकासी नियमित करवाना उनकी प्राथमिकताओं में से एक होगा। ताकि शहर को जलभराव की समस्या से न जूझना पड़े।
उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम द्वारा संचालित प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय को और सुविधाओं से सम्पन्न करना उनकी प्राथमिकताओं में एक है ताकि छात्र छात्राओं को पढऩे का एक बेहतर माहौल मिल सके। एक नया छात्राओं के लिए डिग्री कालेज खुलवाना, हर वार्ड में एक सार्वजनिक पुस्तकालय बनवाना भी इनमें शामिल है।
Also Read :- अतीक-अशरफ हत्या मामले की जांच करेंगे हाईकोर्ट के पूर्व जज, तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन