IPL 2023 : लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज सुपर शनिवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने दिल्ली कैपिटल्स होगी. वहीं दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स का आमना सामना होना है. जोकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
इकाना की पिच को लेकर उसकी काफी आलोचना हुई है. बात करें पिच रिपोर्ट की तो यहाँ पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती रहती है. लखनऊ का इकाना स्टेडियम एक अच्छा स्कोरिंग मैदान है. इस मैदान पर हुए पिछले मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 121 रन बनाए थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहाँ पर संघर्ष करते देखा गया है.
LSG संभावित XI : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अमित मिश्रा, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान.
पंजाब किंग्स (PBKS) संभावित XI : शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (wk), शाहरुख खान, सैम कुरेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, राहुल चाहर.