जुड़ रही कड़ी-कड़ी, Kejriwal के पास आ रही हथकड़ी- भाजपा ने साधा निशाना

Delhi Excise Policy Case: दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को पूछताछ के लिए समन भेजा है। एजेंसी ने उन्हें 16 अप्रैल को पूछताछ के लिए बुलाया है।

इसको लेकर भाजपा ने आज शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल को शराब घोटाले का किंगपिन यानी सूत्रधार बताते हुए उनकी पार्टी और नेताओं को कट्टर बेइमान कहा और पांच सवाल पूछे हैं।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (BJP Spokeperson Gaurav Bhatia) ने कहा कि आप कट्टर बेईमान पार्टी है। उन्होंने कहा, जुड़ रही कड़ी-कड़ी केजरीवाल के पास आ रही हथकड़ी। भाटिया ने कहा कि शराब घोटाले के आप किंगपिन हैं और आपके नेता जिन्हें आपने कट्टर ईमानदार का सर्टिफिकेट दिया और अब उन्हें बेल नहीं मिल रही वह कट्टर बेईमान हैं।

भाजपा के पांच सवाल-

  1. शराब नीति जिसकी अहम बैठक 5 फरवरी 2021 को हुई उस मीटिंग की अध्यक्षता आप ( Arvind Kejriwal) कर रहे थे तो आप पर गाज क्यों न गिरे।
  2. मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू से आपने फेसटाइम पर बात की विजय नैयर के जरिए, ये फेस टाइम कॉल आपने की, आपकी बात समीर महेंद्रू से हुई कि नहीं।
  3. शराब ठेकेदारों से आपका रिश्ता क्या है?
  4. आपकी शराब नीति इतनी अच्छी थी तो इसको वापस क्यों लिया गया?
  5. अरविंद केजरीवाल का केवल एक ही काम है- लूट, खसूट और भ्रष्टाचार। अरविंद केजरीवाल कट्टर बेईमान हैं।

 

Also Read: सपा प्रवक्ता Anurag Bhadauria पर दर्ज मुकदमा होगा समाप्त, CM योगी ने किया माफ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.