सपा प्रवक्ता Anurag Bhadauria पर दर्ज मुकदमा होगा समाप्त, CM योगी ने किया माफ
Anurag Bhadauria: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Samajwadi Party Spokeperson Anurag Bhadauria) को सीएम योगी ने माफ कर दिया है। जिसके बाद उसके खिलाफ दर्ज मुकदमा समाप्त हो जाएगा। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद पुलिस ने इस प्रकरण में फाइल रिपोर्ट लगा दी है। यह रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाएगी, उसके बाद अनुराग भदौरिया पर दर्ज मुकदमा समाप्त हो जाएगा।
यह था पूरा मामला
बता दें कि सपा प्रवक्ता ने टीवी डिबेट के दौरान सीएम योगी और उनके गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ पर गलत टिप्पणी की थी। इसको लेकर को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने हजरतगंज थाने में तहरीर देकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
उनका आरोप है कि सपा प्रवक्ता ने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता की तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की तलाश शुरु कर दी थी।
इसके बाद इस मामले में अनुराग की सास सुशीला सरोज ने सीएम योगी से उसे माफ करने की अपील की थी। उन्होंने सीएम योगी से गुहार लगाते हुए कहा है कि, उनके दामाद को माफ कर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा था कि मैं भी गोरखपुर की बेटी हूं। आपके मठ से 14 किलोमीटर दूरी पर रहती हूं।
पूर्वांचल में लोगों की जुबान ऐसे ही फिसलती रहती है। आप जानते हैं कि गोरखपुर के लोग भी किस तरह से नाम लेते हैं, तो इस तरह एक बहन के नाते वो हमारा दामाद है, उसे क्षमा कर दीजिए। उनकी इस अपील के बाद अब सीएम योगी ने अनुराग भदौरिया को माफ कर दिया है।
Also Read: जेल में बंद सपा MLA Irfan Solanki के करीबियों की इतने करोड़ की संपत्ति कुर्क