Akhilesh Yadav के बाद Asad Encounter पर कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, कही ये बात
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद (Asad Encounter) का झांसी में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंट कर दिया था। जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए थे। अब इसके बाद कांग्रेस ने भी इस मुठभेड़ पर यूपी एसटीएफ पर सवाल हुए हैं।
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने इस एनकाउंटर (Asad Encounter) की मानवाधिकार आयोग (Human rights commission) से जांच कराए जाने की मांग की है। पीएल पुनिया ने कहा कि माफिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जरूर होनी चाहिए, कानून के दायरे में रह कर। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मुठभेड़ होती तो दोनों तरफ से गोलियां जरूर चलती, लेकिन इस एनकाउंटर पर किसी भी पुलिसकर्मी के खरोंच लगने की भी सूचना नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एनकाउंटर का पूरा घटना चक्र संदिग्ध नजर आ रहा है।
झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है। भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है।
भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 13, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी असद एनकाउंटर (Asad Encounter) पर सवाल उठाया था।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस एनकाउंटर पर सलाव उठाते हुए लिखा है – झूठे एनकाउंटर करके भाजपा सरकार सच्चे मुद्दों से ध्यान भटकाना चाह रही है।
भाजपाई न्यायालय में विश्वास ही नहीं करते हैं। आजके व हालिया एनकाउंटरों की भी गहन जाँच-पड़ताल हो व दोषियों को छोड़ा न जाए। सही-गलत के फ़ैसलों का अधिकार सत्ता का नहीं होता है। भाजपा भाईचारे के ख़िलाफ़ है।
Also Read :- माफिया अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर को Akhilesh Yadav ने बताया फर्जी