MBA में पढ़ाये जाएंगे अति विशिष्ट विषय, IMS की गवर्निंग बोर्ड ने की सिफारिश
लखनऊ विश्वविद्यालय के आईएमएस के अन्तर्गत चलने वाले एमबीए पाठ्यक्रम (MBA course) को नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने की कवायद शुरू हो गई है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ विश्वविद्यालय के आईएमएस के अन्तर्गत चलने वाले एमबीए पाठ्यक्रम (MBA course) को नई शिक्षा नीति के अनुरूप बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत अब एमबीए में अति विशिष्ट विषय के कोर पेपर शामिल करने की सिफारिश आईएमएस की गवर्निंग बोर्ड ने की है। साथ ही विदेशी भाषा को पढ़ाने की भी सिफारिश की गई।
विश्वविद्यालय के नए परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज (आईएमएस) की गुरुवार को गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। इसकी अध्यक्षता लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के कुलपति और गवर्निंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने की। इसमें एमबीए के पाठ्यक्रम में नई शिक्षा नीति के अनुरूप बदलाव पर सदस्यों ने मंथन किया। चर्चा के बाद सदस्यों ने माना कि एमबीए के पाठ्यक्रम को अधिक सुगम और पारदर्शी बनाया जाना चाहिए।
MBA के 3rd व 4th सेमेस्टर में किए जाएंगे बदलाव
इसी कड़ी में गवर्निंग बोर्ड के सदस्यों ने एमबीए में विदेशी भाषा (foreign language) को पढ़ाए जाने की सिफारिश की। साथ ही विशिष्ट डोमेन वाले कोर पेपर शामिल करने की सिफारिश की गई। इसके तहत अब विद्यार्थी किसी विशेष क्षेत्र में एमबीए करेगा तो उसे उसी विशेष क्षेत्र वाले पाठ्यक्रम के ही पेपर पढ़ाए जाएंगे। इस तरह के बदलाव एमबीए के तृतीय व चतुर्थ सेमेस्टर में किए जाएंगे।
बीबीए (एनईपी) में भी पढ़ाई जाएगी विदेशी भाषा
गवर्निंग बोर्ड की बैठक में में तय हुआ कि विदेशी भाषा के रूप में फ्रेंच/जापानी/स्पेनिश/चीनी को एमबीए तृतीय सेमेस्टर में पढ़ाया जाएगा। वहीं नई शिक्षा नीति के तहत बीबीए तृतीय सेमेस्टर में भी इन विदेशी भाषा का पढ़ाया जाएगा।
Lucknow के शिया कॉलेज में होगी Paramedical Courses की पढ़ाई
शिया पीजी कॉलेज में अगले वर्ष सत्र 2024-25 से पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों (Paramedical Courses) की पढाई शुरू कराने की तैयारी है। इसे लेकर कॉलेज की ओर से आयुष विभाग के पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की जा रही है। पहले चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विभाग द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
Also Read: पहल: पाठशालाओं में बच्चों को पढ़ाया जाएगा Traffic नियमों का पाठ