आज Gujarat Titans और Punjab Kings के बीच मुकाबला, जानिए कौन किस पर पड़ा भारी
TATA IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में आज भी जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मोहाली में मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच अब तक कांटे की टक्कर देखने को मिली है।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अब तक जितने भी मुकाबले हुए हैं, दोनों टीमों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। गुजरात टाइटंस के लिए यह दूसरा सीजन हैं ऐसे में पिछले सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई थी, जहां एक मैच में पंजाब को जीत मिली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में गुजरात ने बाजी मारी थी। आज दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने होने वाली है।
फॉर्म में हैं Punjab Kings की टीम
पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में फॉर्म में चल रही है, पंजाब ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। पंजाब ने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उसके बाद अगले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। पंजाब के कप्तान शिखर धवन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में टीम को आज भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वहीं बात अगर गुजरात टाइटंस की जाए तो गुजरात पिछला मुकाबला रिंकू सिंह से हार गई थी, एक ओवर में पांच छक्के लगाकर रिंकू सिंह ने गुजरात को हरा दिया था। ऐसे में गुजरात की टीम इस हार से बाहर निकलकर एक बार फिर जीत के ट्रेक पर लौटना चाहेगी।
Also Read: CSK को बड़ा झटका, अगले 2 हफ्ते तक नहीं खेल पाएगा ये तेज गेंदबाज