Noida Jail परिसर में महिला वार्डर के पास मिली पिस्टल, पुलिस ने एयरगन दिखाकर छोड़ा!
चित्रकूट और बरेली जेल (Bareilly Jail) में सनसनीखेज घटनाएं होने के बाद भी जेल प्रशासन के सुरक्षाकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/राकेश यादव। चित्रकूट और बरेली जेल (Bareilly Jail) में सनसनीखेज घटनाएं होने के बाद भी जेल प्रशासन के सुरक्षाकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश की गौतमबुद्धनगर (नोएडा) की लुक्सर जेल परिसर में एक महिला वार्डर पिस्टल के साथ पकड़ी गई। सूचना पर पुलिस महिला वार्डर को हिरासत में लेकर थाने पहुंची। जेल प्रशासन के अधिकारियों की लंबी मंत्रणा के बाद पिस्टल को एयरगन दिखाकर महिला को थाने से छोड़ दिया गया। इस मामले को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चर्चा है कि महिला वार्डर ने पिस्टल आत्मरक्षा के लिए रखी थी या फिर किसी घटना को अंजाम देने के लिए।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों प्रदेश में कमाई के मामले में नम्बर दो माने जानी वाली नोएडा जेल परिसर (Noida Jail Premises) में एक महिला वार्डर बैग में पिस्टल लेकर घूम रही थी। इस बात की भनक कुछ कर्मियों को हो गई। किसी व्यक्ति ने इसकी सूचना ईको वन थाने को दे दी। आनन-फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला वार्डर (lady warder)को हिरासत में ले लिया। हिरासत में ली गई महिला वार्डर को थाने ले जाया गया।
हिरासत में ली गई महिला वार्डर को पुलिस ने एयरगन दिखाकर छोड़ा
सूत्रों का कहना है कि इस बात की जानकारी जैसे ही जेल प्रशासन के अधिकरियों को हुई तो उन्होंने थाने में डेरा डाल दिया। बताया गया है कि जेल प्रशासन के अधिकारियों के समझाने-बुझाने के बाद पुलिस ने महिला के पास एयरगन बरामद होने की बात कहते हुए महिला वार्डर को थाने से ही छोड़ दिया।
उधर, इस संबंध में जब नोएडा जेल के अधीक्षक अरूण कुमार (Noida Jail Superintendent Arun Kumar) से बात की गई तो उन्होंने महिला वार्डर के पास पिस्टल होने की बात को सिरे से नकारते हुए बताया कि पुलिस को महिला वार्डर के पास से एयरगन मिली थी। इसलिए उसको छोड़ दिया गया। बगैर में एयरगन रखे होने के सवाल को सुनकर उन्होंने चुप्पी साध ली। इस संबंध में जब मेरठ परिक्षेत्र की प्रभारी डीआईजी अमिता दूबे से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई जानकारी उन्हें नहीं है।
घटनाओं के बाद भी नहीं सुधर रहे सुरक्षाकमी
प्रदेश की बागपत और चित्रकूट जेल में खूंखार अपराधियों (dreaded criminals) की गोली मारकर हत्या की जा चुकी है। ऐसे में नोएडा जेल परिसर में महिला वार्डर के पास पिस्टल की सूचना से अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। बागपत जेल में शूटर मुन्ना बजरंगी (shooter munna bajrangi) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को अभी एक साल भी नहीं हुआ था कि चित्रकूट जेल में तीन शातिर अपराधियों की जेल के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई।
इन सनसनीखेज वारदातों के बाद भी जेल के सुरक्षाकर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है, जबकि बंदियों की मदद करने के आरोप में चित्रकूट और बरेली जेल के आधा दर्जन से अधिक कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।
Also Read: देश में सबसे अधिक शत्रु संपत्तियां UP में, मामले में CBI जांच भी दफ़न