Rojgar Mela: राष्ट्रीय रोजगार मेले में PM मोदी ने 71 हजार युवाओं को बांटे जॉइनिंग लेटर
Rojgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राष्ट्रीय रोजगार मेले (Rojgar Mela) में शामिल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया। रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र बांटे है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नव नियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया।
राष्ट्रीय रोजगार मेले (National Job Fair) में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि 70,000 से ज़्यादा युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिली है, आप सभी को बधाई। NDA और भाजपा शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया तेज़ गति से चल रही है। कल ही मध्य प्रदेश में 22,000 से ज़्यादा शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इन विभाग के कर्मियों को मिला जॉइनिंग लेटर
जानकारी के मुताबिक जिन 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, इनमें अकेले रेलवे विभाग के 50 हजार नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं। इसके अलावा, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर, पीए, एमटीएस जैसे विभिन्न पदों पर काम करने के लिए चुना गया है।
Also Read: Covid-19 : देश में 10 हजार से अधिक नए मामले, 15 और लोगों की मौत