पहले बठिंडा में गोलीबारी और अब LOC पर ड्रोन, क्या भारत की सुरक्षा में लगने वाला है सेंध!
सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक ड्रोन को मार गिराया और इलाके में व्यापक तलाश अभियान जारी है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास एक ड्रोन को मार गिराया और इलाके में व्यापक तलाश अभियान जारी है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन से जुड़े पैकेट से एके राइफल की कुछ मैगजीन, नकदी और अन्य सामान बरामद किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात नियंत्रण रेखा (LOC) से सटे बेरी पाटन और सियोट के इलाकों में हवा में कोई संदिग्ध वस्तु देखी गई, जिसके बाद व्यापक स्तर पर घेराबंदी कर तलाश अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल इस अभियान में एक ड्रोन को मार गिराने में कामयाब रहे। सूत्रों ने कहा, अब तक बरामद की गई चीजों में एके राइफल की कुछ मैगजीन, एक सील बंद डिब्बा और नकदी शामिल है। सूत्रों ने दावा किया कि क्षेत्र के कई गांवों में व्यापक स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है और कुछ और बरामदगी की उम्मीद है। एक अधिकारी ने कहा, हम केवल इतना बता सकते हैं कि एक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया है और उससे भेजा गया बरामद कर लिया गया है। विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी।
LOC पर छह ड्रोन ऑपरेटिंग सेंटर चला रहा पाकिस्तान
आपको बता दें पंजाब से सटी सरहद पर पाकिस्तान छह ड्रोन ऑपरेटिंग सेंटर चला रहा है। हथियारों और ड्रग्स की तस्करी के लिए वह चीन और तुर्की के आधुनिक ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। घुसपैठ और तस्करी के लिए पाकिस्तान की खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने में जुटी हैं। यही नहीं, पाक के पास एयर स्ट्राइक में इस्तेमाल होने वाला बायरकटार टीबी-2 ड्रोन भी देखा जा चुका है।
बठिंडा में हुई थी गोलीबारी
बीते दिन पंजाब के बठिंडा में सैन्य ठिकाने (Military Station) पर बुधवार तडके हुई गोलीबारी में चार लोगों की जान चली गई थी। सेना के अनुसार, गोलीबारी की घटना तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास हुई, जिसके बाद तुंरत जवाबी कार्रवाई की गई। सेना ने एक बयान में कहा, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास गोलीबारी की सूचना मिली। त्वरित प्रतिक्रिया दल तुरंत सक्रिय हो गए और इलाके को घेर लिया। मौके पर तलाश अभियान अभी जारी है। गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बठिंडा और ड्रोन वाली घटना को पाकिस्तान से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
लगातार होती रही हैं ड्रोन वाली घटना
साल के पहले महीने जनवरी में भी जम्मू के खौर इलाके में विमान के आकार का गुब्बारा बरामद हुआ था। इस गुब्बारे पर पीआईए (PIA) लिखा हुआ था। जिसके बाद गुब्बारा मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और अलर्ट जारी कर दिया था। सफ़ेद और गुलाबी रंग जहाज नुमा गुब्बारे पर अंग्रेजी में पीआईए लिखा हुआ था।
गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे का चिन्ह भी बना था। जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह गुब्बारा पाकिस्तान की ओर से आया है। इतना ही नहीं पाकिस्तान की तरफ से LOC पर ऐसी ओछी हरकत बार-बार किया गया है।