बिहार के बाद जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके, जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आज सुबह बिहार के बाद जम्मू-कश्मीर में भी लोगों ने भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए। हालांकि इससे जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं सामने आई है।
अधिकारियों के मुताबिक बिहार के कुछ हिस्सों में बुधवार सुबह 4.3 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। उन्होंने बताया भूकंप सुबह करीब पांच बजकर 35 मिनट पर आया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के मुताबिक, भूकंप (Earthquake) का केंद्र पूर्णिया के पास जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था।
एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके कटिहार और अररिया के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए।
An earthquake of magnitude 4.0 on the Richter scale struck Jammu and Kashmir at 1010 hours today: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) April 12, 2023
तो वहीं जम्मू-कश्मीर में भी सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप के झटके सुबह 10.10 बजे लगे।
बिहार में एनसीएस के मुताबिक Earthquake का केंद्र पूर्णिया के पास जमीन के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई में था। एनसीएस के अनुसार, भूकंप के झटके कटिहार और अररिया के आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए।
भूकंप के झटके लगते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और लोगों में दहशत मच गई। बीते महीने भी उत्तर भारत में तेज भूकंप के झटके महसूस किए थे जिससे हर कोई सहम गया था।
Also Read :- ‘आपकी वजह से जिंदा हूं’, मीडिया से बोला गैंगस्टर Ateek Ahmed