Bollywood के बारे में जूनियर देओल ने बताया काला सच
बॉलीवुड (Bollywood) के बारें में, बॉलीवुड के काले सच के बारें में और यहां होने वाले भेदभाव को बारें में वैसे तो कई सारे सितारें बात कर चुकें हैं।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) के बारें में, बॉलीवुड के काले सच के बारें में और यहां होने वाले भेदभाव को बारें में वैसे तो कई सारे सितारें बात कर चुकें हैं। लेकिन इस बार सिनेमा जगत के बारें में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने बात की है और यहां होने वाले भेदभाव के बारें में सच बोला है। हाल ही में बॉबी ने एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि ऐसे कई पल आए हैं, जब उन्हें यह एहसास हुआ कि स्टारडम लंबे समय नहीं रहता है।
बॉबी देओल का कहना है एक एक्टर के तौर पर मुझे किसी ने भी गंभीरता से नहीं लिया। मुझे पता था कि मुझमें पोटेंशियल और काबिलियत है, लेकिन किसी ने मुझे मौका नहीं दिया। बॉबी देओल ने आगे कहा कि, इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है।
बॉबी देओल ने कह- मैंने खुद को साबित किया
एक्टर ने कहा कि एक समाज में हर कोई स्वीकार किए जाने और समझे जाने के मुद्दे से गुजरता है। एक टाइम ऐसा आता है कि जब हर कोई आपको चाहता है और एक समय ऐसा भी आता है, जब आपको कोई भी नहीं चाहता है। मैं इन हालातों से गुजरा हूं, मैं हार गया था, लेकिन मैं वापस से खड़ा हुआ, मैंने वापस से लड़ाई लड़ी और मुझे एहसास हुआ कि मुझे उन्हें यह साबित करना है कि उन्हें मेरी जरूरत है।
28 साल पहले की थी करियर की शुरुवात
खैर एक्टर ने जो बात की वो पहली बार नहीं है कि किसी कलाकार ने बोला हो, इन सब बातों को कई सारे कलाकार बात कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी सब बातें होती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल Bollywood की फिल्म एनिमल में नजर आने वाले हैं। बॉबी ने फिल्म इंडस्ट्री में तमाम बेहतरीन फिल्में दी हैं। एक्टर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 1995 में की थी।
Also Read: Dhanush और मारी सेल्वराज एक बार फिर करेंगे साथ काम, एक्टर ने ट्वीट कर कही ये बात