AAP ने शुरू किया ‘डिग्री दिखाओ कैंपेन’, आतिशी ने दिखाईं अपनी तीन डिग्री

AAP News : राजधानी दिल्ली (Delhi) के सियासी गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है। क्योंकि आम आदमी आदमी पार्टी (AAP) ने अब “डिग्री दिखाओं अभियान” शुरू किया। बता दें कि AAP लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पढ़ाई लिखाई और डिग्री को लेकर सवाल खड़े कर रही है। डिग्री दिखाओ कैंपेन के तहत आप के नेता अपनी डिग्रीयां दिखा रहे हैं।

अब आम आदमी पार्टी पीएम की पढ़ाई लिखाई को बड़ा मुद्दा बनाती दिख रही है। रविवार को दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “हम एक कैंपेन की शुरूआत कर रहे हैं, उस कैंपेन का नाम डिग्री दिखाओ कैंपेन आज से आम आदमी पार्टी के नेता अपनी डिग्री को देश के सामने रखेंगे।”

आतिशी ने दिखाई अपनी तीन डिग्री

इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने अपनी तीन डिग्री दिखाईं। उन्होंने बताया कि उनकी पहली डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए की है। दूसरी डिग्री स्नातकोत्तर में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से हासिल की है और तीसरी डिग्री ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर में एजुकेशन में हासिल की है।

बता दें कि आतिशी के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता और पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता अपनी सोशल मीडिया हैंडल से अपनी डिग्रीयां दिखा रहे हैं। AAP से जुड़ी एडवोकेट किंजल पटेल ने भी अपने ऑफिशीयल ट्वीटर अकाउंट से अपनी बीकॉम, एलएलबी और एलएलएम की डिग्री साझा की।

आतिशी ने कहा कि “आज इस डिग्री दिखाओ कैंपेन के तहत पूरे देश के सामने अपनी डिग्री रखी हैं। इस कैंपेन के माध्यम से मैं पूरे देश के सभी नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि वो देश के सामने अपनी डिग्री रखें कि उन्होंने कहां से पढ़ाई की है और कितनी पढ़ाई की है।” आतिशी ने कहा कि “मैं भारतीय जनता पार्टी और खास तौर पर उनके वरिष्ठ नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि अगर उनके पास डिग्रीयां हैं तो लेकर देश के सामने आएं।”

 

Also Read: Reservation in Body Election: चक्रानुक्रम व्यवस्था से छह में मेयर, 282 पर होंगी महिला अध्यक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.