आकांक्षा दुबे मामला: मुश्किल में समर सिंह, अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को इस दुनिया से गए दो हफ्ते बीत चुके हैं।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को इस दुनिया से गए दो हफ्ते बीत चुके हैं। इस मामले में आकांक्षा दुबे की मां द्वारा गायक समर सिंह पर सीधा आरोप लगाया गया था। जिसके बाद हरकत में आई उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूर्वांचल और मुंबई के कई जगहों पर छापेमारी की। लगातार छापेमारी और सर्च ऑपरेशन के बाद अभिनेत्री आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर गायक समर सिंह को गाजियाबाद से गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार वाराणसी की अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि समर सिंह ने अदालत के समक्ष अपनी जमानत के लिए आवेदन दिया जिसे बाद में खारिज कर दिया गया।

एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने दुनिया को कहा अलविदा, काशी के एक होटल में मिला शव

समर सिंह और उसके भाई संजय के खिलाफ लगाए गए आरोपों में क्रमश: धारा 306 के तहत आत्महत्या के लिए उकसाना और भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी शामिल है। वाराणसी पुलिस ने समर सिंह को 7 अप्रैल को गाजियाबाद के राज नगर विस्तार क्षेत्र में चार्म्स कैसल सोसाइटी के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था। मेडिकल कराने के बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया फिर उसे वाराणसी लाया गया। समर सिंह पर आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। वहीं अभिनेत्री की माँ ने सिंह बंधुओं पर हत्या का आरोप लगाया है।

sandeshwahak

आकांक्षा की माँ ने समर सिंह पर लगाया है सीधा आरोप

गौरतलब हो भोजपुरी जगत की टैलेंटेड और युवा अभिनेत्री आकांक्षा दुबे 26 मार्च को वाराणसी में अपने होटल के कमरे में मृत पाई गई थी। वह वाराणसी में अपनी अगली फिल्म ‘लायक हूं मैं नालायक नहीं’ की शूटिंग कर रही थी। उनकी आत्महत्या के बाद, आकांक्षा की माँ मधु दुबे ने समर सिंह और उसके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया था कि जब भी वह किसी अन्य अभिनेताओं के साथ काम करना चाहती थी तो गायक उसे मारता-पीटता था।

 

पेट में तरल पदार्थ और कलाई पर मिले चोट के निशान

चौंकाने वाली बात यह है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आकांक्षा के पेट में एक अज्ञात भूरे रंग के तरल पदार्थ की मौजूदगी और उसकी कलाई पर चोट के निशान भी सामने आए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, आकांक्षा 2018 में डिप्रेशन से जूझ रही थीं और उन्होंने प्रोफेशनल ब्रेक लेने का फैसला किया था।

Also Read: TIME 100 रीडर पोल में टॉप पर Shahrukh Khan, एक बार कायम की बादशाहत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.