मौसम: अदब के शहर में बेअदब हुई गर्मी और धूप, अभी और बढ़ेगा तापमान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम ने करवट ली है जिससे भीषण धूप और गर्मी का सितम जारी है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मौसम ने करवट ली है जिससे भीषण धूप और गर्मी का सितम जारी है। इसलिए नवाबों के शहर की सड़कों पर लोग दोपहर 12 बजे के बाद कम ही दिखते हैं। बहरहाल चल रही हवाओं से लोगों को थोड़ी राहत भी है। 12 अप्रैल तक नवाबों का शहर लखनऊ का मौसम (Weather of city Lucknow) साफ रहेगा लेकिन इन चार दिनों में गर्मी के सितम में बढ़ोतरी होगी। पारा भी तेजी से चढ़ेगा। शनिवार को अदब के शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है।
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक (Senior Scientist at Lucknow Meteorological Center) मोहम्मद दानिश ने बताया कि 12 अप्रैल तक पूरी तरह से मौसम साफ नजर आ रहा है। यही हाल लखनऊ (Lucknow) समेत यूपी के दूसरे जिलों का भी रहेगा। उन्होंने बताया कि तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी, गर्मी बढ़ेगी, धूप का प्रचंड भी बढ़ेगा। अच्छी बात यह है कि अभी फिलहाल लू चलने जैसी कोई भी संभावनाएं नजर नहीं आ रही है। 12 अप्रैल के बाद मौसम में कुछ बदलाव हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक किसी भी तरह का कोई बड़ा बदलाव मौसम में नहीं होगा।
राजधानी लखनऊ (Lucknow) के अलावा वाराणसी, गोरखपुर और कानपुर की बात करें तो इन तीनों ही बड़े जिलों में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने का पूर्वानुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है। प्रयागराज और सुल्तानपुर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। प्रयागराज और सुल्तानपुर यूपी के सभी जिलों में सबसे गर्म रहने वाले हैं। मेरठ और आगरा में भी 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहेगा।
Also Read: IPL 2023 : Lucknow Super Giants ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हराया