LDA: सिंगल विंडो प्रणाली लागू, आवंटियों को मिलेगी राहत
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए विभिन्न अनुभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए विभिन्न अनुभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। आवंटी अब सिंगल विन्डो प्रणाली का लाभ उठाते हुए निर्धारित काउंटर पर रजिस्ट्री के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेंगे। जिसके बाद संबंधित योजना के अधिकारी स्वयं उनसे संपर्क स्थापित करके समयबद्ध तरीके से निबंधन की कार्यवाही निष्पादित कराएंगे।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बुधवार को इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा (Additional Secretary Gyanendra Verma) ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा आवंटित सम्पत्तियों की रजिस्ट्री कराने के लिए आवंटियों को कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है।
काउंटर नंबर सात व नौ पर रजिस्ट्री के लिए कर सकेंगे आवेदन
इस दौरान आवंटियों को विभिन्न अनुभागों में जाकर रजिस्ट्री के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करनी पड़ती है, जिससे उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ता है। आवंटियों को इस तरह की समस्याओं से जूझना न पड़े। इसके लिए प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष ने रजिस्ट्री के लिए सिंगल विन्डो प्रणाली लागू करने के आदेश दिए हैं। इसके अंतर्गत प्राधिकरण की समस्त योजनाओं के आवंटी प्राधिकरण भवन (Allottee Authority Building) के भूतल पर बने काउंटर नंबर-07 और 09 पर अपनी सम्पत्ति की रजिस्ट्री के संबंध में प्रार्थना पत्र दे सकेंगे।
आवंटियों को फोन से किया जाएगा सूचित
आवंटी द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाने पर काउंटर पर उपस्थित कर्मचारी द्वारा उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाएगा। गुण-दोष के आधार पर रजिस्ट्री के लिए समय प्रदान किया जाएगा। इस दौरान रजिस्ट्री के लिए वांछित समस्त औपचारिकताओं के संबंध में प्राधिकरण द्वारा आवंटियों को फोन से सूचित किया जाएगा।
Also Read: Uttar Pradesh: दलितों को गेस्ट हाउस कांड का सच बताएगी भाजपा