BJP’s 43rd foundation day: सीएम योगी बोले- हम प्रत्येक शख्स के उत्थान को प्रतिबंध
सेवा ही संगठन के मूल भाव के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान का दोहराया संकल्प
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 43वें स्थापना दिवस (BJP’s 43rd foundation day) पर प्रदेश और देश के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
सीएम योगी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘भाजपा के 43वें स्थापना दिवस (BJP’s 43rd foundation day) की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी ‘सेवा ही संगठन’ को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
भाजपा के 43वें स्थापना दिवस की सभी राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के यशस्वी नेतृत्व में हम सभी 'सेवा ही संगठन' को चरितार्थ करते हुए समाज के अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 6, 2023
इस अवसर पर सीएम योगी ने भाजपा के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत तमाम कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ के पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया। pic.twitter.com/lHvgGzACEG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
बीजेपी भगवान हनुमान से लेती है प्रेरणा
इससे पहले इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी भगवान हनुमान जी से प्रेरणा लेती है। आज भारत भगवान हनुमान की शक्ति की तरह ही अपनी क्षमता का एहसास कर रहा है। भाजपा (BJP) को भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था से लड़ने की प्रेरणा भगवान हनुमान से मिलती है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है। बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है।
यह भी पढ़ें :- Lucknow City Bus: 25 घंटे बाद बहाल हुई सिटी बस सेवा, हटाए गए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी