IPL 2023 : Gujarat Titans ने छह विकेट से जीता मैच, Delhi Capitals की लगातार दूसरी हार

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) का आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जीत का सिलसिला जारी है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने शुरुआती 2 मुकाबलों में अभी तक चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया है. गुजरात ने आईपीएल के 7वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals vs Gujarat Titans) को 6 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की ओर से रखे गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टीम ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रन बनाए. डेविड मिलर 31 रन पर नाबाद लौटे.

गुजरात के ओपनर रिधिमान साहा और शुभमन गिल ने 14-14 रन बनाए जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या 5 रन बनाकर आउट हुए . विजय शंकर को 29 रन के निजी स्कोर पर मिचेल मार्श ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. दिल्ली के लिए एनरिक नॉर्किया ने 2 विकेट चटकाए.

इससे पहले ऑलराउंडर अक्षर पटेल की 22 गेंद में 36 रन की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 162 रन बनाए. दिल्ली के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने 32 गेंद में 37 और सरफराज खान ने 34 गेंद में 30 रन बनाये लेकिन यह दोनों बल्लेबाजों ने संघर्ष किया और रन गति को बढ़ाने में नाकाम रहे.

अक्षर ने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े. उन्हें अभिषेक पोरेल का अच्छा साथ मिला 20 साल के पोरेल ने 11 गेंद की पारी में दो छक्के की मदद से 20 रन बनाकर प्रभावित किया.

मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए

गुजरात (Gujrat Titans) के लिए मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 3-3 विकेट लिए. शमी हालांकि महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 41 जबकि राशिद ने इतने ही ओवर में ही 31 रन खर्च किए. अल्जारी जोसफ ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए. जोसफ ने अपनी बाउंसर गेंदों से दिल्ली के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया.

शमी की पहली गेंद विकेट को छू कर निकली लेकिन गिल्लियां नहीं गिरी और वॉर्नर आउट होने से बच गए. इस ओवर से 11 रन आये जिसमें से बल्ले से सिर्फ चार रन निकले. शमी को शानदार गेंदबाजी का फायदा पारी के तीसरे ओवर में मिला. उन्होंने शॉट गेंद पर पृथ्वी शॉ (7 रन) की कमजोरी का फायदा उठाया जो मिड ऑन पर अल्जारी जोसेफ को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे.

शानदार लय में चल रहे मिशेल मार्श (4 रन) ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन शमी ने अगली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर शानदार वापसी की. अब तक संघर्ष कर रहे वॉर्नर ने ओवर की आखिरी गेंद पर आत्मविश्वास से भरा चौका जड़ा. उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या के खिलाफ भी चौका लगाया जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 52 रन हो गया जिसमें 14 अतिरिक्त रनों का योगदान था.

 

Also Read: South Africa के बल्लेबाज मिलर ने पांड्या की तारीफ़ में कही बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.