बाराबंकी: विभाग को खर्चा देना सुन चौंके Transport Minister, ओवरलोड बालू लादे 28 ट्रक पकड़ी
परिवहन मंत्री (Transport Minister) दयाशंकर सिंह ने अयोध्या हाइवे पर कोटवा सड़क के निकट एक ढाबे पर बालू से भरी 28 ओवरलोड ट्रकों को देखकर मुकदमा दर्ज करवाया।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/आनंद शर्मा। आज परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Daishankar Singh) ने अयोध्या हाइवे पर कोटवा सड़क के निकट एक ढाबे पर बालू से भरी 28 ओवरलोड ट्रकों को देखकर मुकदमा दर्ज करवाया है। मंत्री के रुख पर नींद से जागे अफसरों ने लगभग 20 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
इस दौरान एक ट्रक चालक ने परिवहन मंत्री (Transport Minister) से कह डाला कि विभाग को ओवरलोडिंग का खर्चा देते हैं। कोटवा सड़क पर काका ढाबा है। बालू से लदी दर्जनों ट्रकों को खड़ी देख मंत्री का काफिला रुक गया। पता चला कि सभी में बालू की ओवरलोडिंग (Overloding Sand) थी।
इसकी भनक पाते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। एसडीएम राम आसरे वर्मा तथा पुलिस उपाधीक्षक हर्षित चौहान व एआरटीओ (ARTO) ने ओवर लोड मिली 28 ट्रकों का चालान करके सीज कर दिया।
ट्रकों पर करीब 20 लाख रुपए का जुर्माना
परिवहन विभाग (Transport Department) द्वारा ट्रकों पर करीब 20 लाख रुपए का जुर्माना किया गया। सभी ट्रकों के विरुद्ध बालू की चोरी सहित विभिन्न धाराओं में खनन अधिकारी द्वारा रामसनेहीघाट थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया।
Also Read: बड़ी जेलों में तैयार की जाए टॉप 20 अपराधियों की सूची: यूपी डीजी जेल