थारू जनजाति को IGNOU देगा डिजिटल शिक्षा: डॉ. कीर्ति विक्रम

थारू जनजाति को इग्नू (IGNOU) डिजिटल और जीवन जीने के कौशल की शिक्षा देगा।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। थारू जनजाति को इग्नू (IGNOU) डिजिटल और जीवन जीने के कौशल की शिक्षा देगा। राज्यपाल की मदद से इग्नू (IGNOU) के क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ ने थारू जनजाति वाले इलाके में कम्प्यूटर लैब स्थापित कर पढ़ाना शुरू कर दिया है। इससे बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती व सिद्धार्थनगर में रहने वाले थारू जनजाति के लोग पढ़ेंगे और सीखेंगे। यह जानकारी इग्नू (IGNOU) के 36 वें दीक्षांत समारोह में क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने दी।

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि इग्नू शिक्षा से वंचित समूहों को शिक्षा प्रदान कर उन्हें विकास की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु प्रयासरत है। इसी प्रयास को मूर्त रूप देते हुए थारू जनजाति के युवाओं के लिए इस विशेष अभियान को चलाया गया है, जिसके माध्यम से उन्हें विभिन्न कौशल परख पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा, जिससे उनको प्रशिक्षित किया जा सके।

मुख्य अतिथि डीडीयू विवि गोरखपुर (DDU Gorakhpur) के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के 279 मेधावियों को उपाधि दी। उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति में नवाचार, अनुसंधान, डिजिटल व छात्र केन्द्रित शिक्षा जुडऩे से युवाओं के लिए रोगजार के अवसर बढ़े हैं।

 

Also Read: लखनऊ यूनिवर्सिटी: छात्र संघ बहाली को लेकर विद्यार्थी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड आमने-सामने

Get real time updates directly on you device, subscribe now.