Lucknow: अतिक्रमण की भेंट चढ़े एलडीए के सैकड़ों फ्लैट, ध्यान नहीं दे रहा नगर निगम
सीतापुर रोड स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रियदर्शिनी योजना के आवंटी क्षेत्र में कबाडिय़ों के अतिक्रमण से परेशान
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। सीतापुर रोड स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण की प्रियदर्शिनी योजना के आवंटी क्षेत्र में कबाडिय़ों के अतिक्रमण से परेशान हैं। यहां के सोपान इंक्लेव-प्रथम के आवंटियों की ओर से सैंकड़ों बार एलडीए अफसरों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन नतीजा कोई नहीं निकला। स्थानीय निवासी शिवम श्रीवास्तव ने एलडीए उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी से शिकायत की है कि सीतापुर रोड मुख्य मार्ग से लेकर सोपान इंक्लेव-I व II योजना के बीच दो दर्जन से अधिक कबाड़ दुकानदार अतिक्रमण कर रहें हैं। सडक़ पर कबाड़ वाहन, टायर, शीशे और लोहे की वस्तुएं रखी रहती हैं जिसके चलते सोपान इंक्लेव के सैंकड़ों आवंटियों को दूसरे मार्ग का प्रयोग करना पड़ता है।
आरोप है कि पूर्व में कई बार एलडीए अतिक्रमण विरोधी अभियान चला चुका है लेकिन उसका असर 24 घंटे भी नहीं रहता है। सोपान इंक्लेव के निवासी संजय कुमार ने बताया कि योजना में एलडीए की ओर से 40 से 45 लाख रुपए के फ्लैट बेचे जा रहे हैं लेकिन सुविधाए नहीं दी जा रही हैं। सडक़ पर कबाडिय़ों ने कब्जा कर लिया है जिस पर न तो एलडीए ध्यान दे रहा है न ही नगर निगम।
बता दें कि प्रियदर्शिनी योजना स्थित सोपान इंक्लेव -I व II का निर्माण करीब एक दशक पहले एलडीए की ओर से कराया गया था। लेकिन अतिक्रमण ने योजना पर पानी फेर दिया।
ग्राहकों का इंतजार
सीतापुर रोड स्थित सोपान इंक्लेव-द्वितीय में 93 फ्लैट और सोपान इंक्लेव-I में करीब 66 फ्लैट खाली पड़े हैं। जिनको खरीदने में ग्राहक रुचि नहीं दिखा रहे हैं। सोपान इंक्लेव-I के निवासियों का कहना है कि एलडीए की ओर से काफी अच्छे फ्लैटों का निर्माण किया गया है लेकिन कबाड़ की दुकानों की वजह से आसपास का माहौल और वातावरण खराब हो चुका है। जिसके चलते लोग योजना में फ्लैट खरीदने से पीछे हट रहे हैं।