हीरक जयंती समारोह में बोले पीएम मोदी, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सीबीआई करे कार्रवाई
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पेशेवर और कुशल संस्थानों के बिना विकसित भारत का निर्माण संभव नहीं है और इसीलिए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई पर एक बड़ी जिम्मेदारी है।
प्रधानमंत्री मोदी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के हीरक जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने भ्रष्टाचार को लोकतंत्र एवं न्याय के लिए सबसे बड़ी बाधा करार देते हुए कहा कि सीबीआई की प्रमुख जिम्मेदारी भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मिशन मोड में काले धन और बेनामी संपत्ति के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।
मोदी ने कहा कि ‘हम भ्रष्टाचारियों के अलावा, भ्रष्टाचार के कारणों से भी लड़ रहे हैं’। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भी जब कोई मामला नहीं सुलझता है तो उसे सीबीआई को सौंपने की मांग होती है । उन्होंने जोर दिया कि सीबीआई ने अपने काम और तकनीकों के जरिए लोगों में भरोसा जगाया है। उन्होंने कहा कि देश और नागरिकों की इच्छा है कि किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें :- पंजाब के इन चार शहरों में शुरू होगी सीएम दी योगशाला, मुख्यमंत्री बोले- हमारी संस्कृति का ये अहम हिस्सा