झारखंड : सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादी ढेर, इलाके में सर्च आपरेशन जारी
चतरा: झारखंड के चतरा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच माओवादियों को मार गिराया गया। इसके साथ ही इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च आपरेशन जारी है।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ राजधानी रांची से 160 किलोमीटर दूर लावालौंग पुलिस थाना क्षेत्र में चतरा-पलामू सीमा के पास हुई।
चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश रंजन ने बताया कि पांच माओवादियों को मार गिराया गया और कई अन्य गोली लगने से घायल हो गए। मारे गए सभी माओवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से बड़ी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद हुआ है।
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि गोलीबारी सुबह करीब साढ़े आठ बजे शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि जब्त हथियारों में दो एके-47 राइफल और दो देसी राइफल शामिल हैं। तलाश अभियान अब भी जारी है।
प्रियदर्शी ने बताया कि माओवादी स्पेशल एरिया कमेटी (एसएसी) के सदस्य गौतम पासवान पर 25 लाख रुपये का इनाम था और समझा जाता है कि मुठभेड़ में वह मारा गया है। उन्होंने कहा कि इसकी पुष्टि की जा रही है।
यह भी पढ़ें :- बीजेपी ने जारी किया ‘कांग्रेस फाइल्स’ का पहला एपिसोड, 4.82 लाख करोड़ की लूट का आरोप