छात्रवृत्ति घोटाला मामला: 18 लोगों के खिलाफ हजरतगंज थाने में FIR दर्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों में फर्जीवाड़े के तहत 100 करोड़े से ज्यादा की छात्रवृत्ति हड़पने के मामले में 18 लोगों को खिलाफ हजरतगंज थाने में एकआईआर दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से फरवरी संस्थानों की जांच में मिली गड़बड़ी के आधार की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रवृत्ति हड़पने के लिए संस्थानों ने अपने कार्मचारियों व अन्य लोगों के नाम से बैंक एजेंट से मिलकर फर्जी खाते खुलवाए। हजरतगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा के अनुसार मामले की रिपोर्ट थाने में तैनात SSI दयाशंकर द्विवेदी ने दर्ज कराई है।
प्रवीण कुमार चौहान, रवि प्रकाश गुप्ता, अमित कुमार मौर्य, शिवम गुप्ता चेयरमैन, रामगोपाल सेक्रेटरी, पूनम वर्मा प्रबंधक, विवेक कुमार पटेल, विवेक कुमार, जगदीश प्रसाद वर्मा, सचिन दुबे, इजहार हुसैन जाफरी, अली अब्बास जाफरी, सईद इशरत हुसैन जाफरी, मो. साहिल अजीज, तनवीर अहमद, जितेंद्र सिंह व अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
छात्रवृत्ति में घपलेबाजी के लिए संस्थानों ने फर्जी दस्तावेजों, फर्जी बैंक खातों और अन्य लोगों के नाम का सहारा लिया। तो वहीं कॉलेजों के कॉमन प्रबंधक, कर्मचारी और मोबाइल नंबरों की जांच की गई। पता चला कि कई छात्रों का खाता एक ही ई-मेल आईडी से खोला गया।
अज्ञात लोगों के नाम पर खोले गए बैंक अकाउंट
जांच अधिकारी के मुताबिक शिक्षण संस्थानों ने छात्रवृत्ति हड़पने के लिए अपने स्टाफ और अज्ञात लोगों के नाम से बैंकों में अकाउंट खोले गए। इनमें ऐसे भी लोग शामिल हैं जिन्हें इस खाते के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है। तो वहीं इन खातों के सहारे कई लोगों को भुगदान भी किया गया।
तो वहीं कॉलेज प्रबंधन पर इस पूरी धोखाधड़ी का आरोप है। अधिकारी ने बताया कि यह गबन एक प्राइवेट बैंक के कर्मचारी के साथ मिलकर किया गया। बैंक एजेंट अकाउंट खुलवाकर नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंकिंग यूजर आईडी और खाते का पासवर्ड देता था।
अधिकारी ने बताया कि जांच में 2500 से अधिक खाते खोले जाने की संभावना है। जिनके जरिए पैसों का लेनदेन किया जाता था। फिलहाल पुलिस पूरी मामला की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें :- मुख्यमंत्री योगी ने स्कूल चलो अभियान का किया शुभारंभ, निपुण असेसमेंट में उत्तीर्ण छात्रों को दिया रिपोर्ट कार्ड