सेंट्रल यूपी के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में आग, अरबों का माल और करोड़ों की नगदी खाक
कानपुर। यूपी के कानपुर में अनवरगंज के बांसमंडी में रेडीमेड हब हमराज कॉम्पलेक्स सहित पांच टावरों में गुरुवार रात दो बजे लगी आग में व्यापारियों का अरबों का नुक्सान हुआ है। तकरीबन दो हजार करोड़ की चपत लगने का अंदेशा है। इस दौरान 600 से ज्यादा दुकाने ख़ाक हो गयी। करोड़ों रुपयों की नकदी भी जलने की बात सामने आ रही है। आग शुक्रवार देर रात तक शांत नहीं हो सकी थी। कमिश्नरेट पुलिस ने आग बुझाने के लिए लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, सेना की दमकल गाडिय़ों को भी बुलवा गया है।
डिप्टी सीएम ने किया था घटना स्थल का निरीक्षण
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बांसमंडी स्थित रेडीमेट कपड़ा मार्केट में लगी आग का निरीक्षण करने पहुंचे। बांसमंडी के गारमेंट कंपलेक्स में लगी आग की वजह से न केवल करोड़ों का माल जलकर राख हो गया है बल्कि बेहिसाब रूपए भी जलने की भी बात सामने आ रही है। व्यापारियों के मुताबिक लगभग हर दुकान में 10- 20 हजार रुपए रखा रहता है। इन दुकानों में कई प्रतिष्ठान ऐसे हैं जहां बी सी संचालित होती है। एक व्यापारी नेता के मुताबिक बीसी का लगभग 20 करोड रुपए यहां पर रखा हुआ था जो कि जल गया है। बाजार में रखे ट्रांसफार्मर ने अचानक आग पकड़ ली।
ट्रांसफार्मर से उठ रही आग की लपटों को देखकर दमकल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। आग से अभी तक किसी जनहानि की पुष्टि नहीं हुई। एक पान का दुकानदार लापता है।
अग्निकांड का राजनीतिकरण न करें : उप मुख्यमंत्री
अनवरगंज में एआर टावर समेत पांच इमारतों में आग लगने की घटना का निरीक्षण करने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक कानपुर पहुंचे। उप मुख्यमंत्री ने पांचों टावर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा ये दुखद घटना है और इसका राजनीतिकरण करना ठीक नहीं। जांच के आदेश भी उन्होंने दिये।
यह भी पढ़ें :- Important News! आज से लागू होंगे कई फैसले, जनता की जेब होगी ढीली