लॉन्च हुआ 90 रुपए का सिक्का, आरबीआई के फाउंडेशन पर पीएम मोदी ने किया जारी
Sandesh Wahak Digital Desk : बैंकिंग रेगुलेटर RBI आज 90 साल का हो गया है, जहां रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने 90 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया है। बता दें देश में 90 रुपए का सिक्का पहली बार जारी किया गया है, वहीं इस सिक्के की खासियत यह है कि इसे शुद्ध चांदी से बनाया गया है। इसके अलावा इसमें 40 ग्राम चांदी का इस्तेमाल किया गया है, 90 रुपए के चांदी के सिक्के के एक ओर बैंक का लोगो है और दूसरी तरफ मूल्यवर्ग 90 रुपए लिखा है।
#WATCH | Mumbai | PM Modi releases a commemorative coin on the 90th anniversary of the Reserve Bank of India pic.twitter.com/C2tja3tKWn
— ANI (@ANI) April 1, 2024
इसके साथ ही इसके दाईं ओर हिन्दी और बाईं ओर अंग्रेजी में भारत लिखा होगा, एक तरफ आरबीआई का लोगो होगा और ऊपरी परिधि पर हिन्दी में और निचली परिधि पर अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है। लोगो के नीचे आरबीआई @ 90 लिखा होगा। इसके साथ ही भारत सरकार की टकसाल में बने इस 90 रुपए के सिक्के का वजन 40 ग्राम होगा जो कि 99.9 फीसदी शुद्ध चांदी से बना है।
बता दें कि इसके पहले भी 1985 में रिजर्व बैंक की स्वर्ण जयंती पर तथा 2010 में रिजर्व बैंक की प्लेटिनम जुबली पर स्मारक सिक्के जारी हो चुके है। दूसरी ओर इस 90 रुपए के सिक्का लॉन्च होने के बाद इसे अंकित मूल्य से अधिक प्रीमियम पर बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस सिक्के की अनुमानित कीमत 5200 से 5500 रुपए के आसपास होने की संभावना है।
Also Read : Delhi Liquor Scam : केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ी, अब 15 अप्रैल तक रहेंगे जेल में