बलिया रेलवे स्टेशन से 825 कारतूस और अवैध तमंचे बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk: राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने बलिया रेलवे स्टेशन से 825 अवैध कारतूस एवं देशी तमंचे बरामद किए हैं और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सविरत्न गौतम ने रविवार को संवाददाताओं को बताया कि शनिवार को बलिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 से जौनपुर जिला निवासी रंजीत कुमार और राशिद उर्फ लल्लन को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 425 अवैध कारतूस (315 बोर), 400 अवैध कारतूस (32 बोर) और दो अवैध देशी तमंचे (315 बोर) बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में राजकीय रेलवे पुलिस के बलिया थाने में शस्त्र अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में जानकारी दी कि वे ट्रेन के जरिए जौनपुर से बिहार के छपरा में शस्त्र और कारतूस ले जाते थे और वहां इनकी आपूर्ति करते थे।

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर जिले के सरपतहा इलाके के जुड़ापुर के रहने वाला आरोपी शुभम सिंह अवैध हथियारों और कारतूसों की सप्लाई करता है। शुभम के कहने पर ही गिरफ्तार किए गए आरोपी कारतूस और हथियार लेकर ट्रेन से बिहार जाने वाले थे। आरोपी शुभम गिफ्तार किए गए दोनों युवकों को बताता था कि बिहार में किसे कारतूस और हथियार देने हैं।

बिहार में होती थी सप्लाई

बलिया रेलवे स्टेशन पर हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी जौनपुर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी छपरा-बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेन के माध्यम से कारतूस और हथियार को लेकर जाकर बिहार में सप्लाई करते थे। आरोपी रंजीत कुमार पुत्र गुरु प्रसाद सरपतहा थाने क्षेत्र के लालापुर का रहने वाला है। वहीं राशिद उर्फ लल्लन पुत्र शौकत शाह सरपतहा थाना क्षेत्र के सुईथाकला का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को शुभम सिंह बताता था कि छपरा में किसको डिलेवरी देनी है। उसके बाद ये दोनों आरोपी डिलीवरी दे देते थे।

Also Read : Ghazipur: सपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अब इस मामले में बढ़ी मुश्किलें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.