Nepal: अनियंत्रित होकर नदी में गिरी बस, 8 की मौत और 15 घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: नेपाल के बागमती प्रांत में बुधवार को एक यात्री बस मुख्य राजमार्ग से फिसलकर नदी में जा गिरी। इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य लोग घायल हो गये। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई।
माईरिपब्लिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब काठमांडू से पोखरा जा रही बस बागमती प्रांत के धाडिंग जिले के चालीसे इलाके में अनियंत्रित होकर त्रिशुली नदी में गिर गई।
रिपोर्ट में जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस उपाधीक्षक संतुलाल प्रसाद जैसवार के हवाले से बताया गया कि ‘दुर्घटना में कम से कम 8 लोगों की मौत हुई है तथा 15 अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव कार्य जारी है।’
पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक, दुर्घटना के बाद बस त्रिशूली नदी में आंशिक रूप से डूब गई थी। लेकिन, बचावकर्मी मौके से यात्रियों को जीवित निकालने में सफल रहे। नेपाल में बारिश की वजह से यह नदी उफान पर है।
Also Read: भारत बन सकता है दुनिया का ग्रोथ इंजन, ब्रिक्स में बोले पीएम मोदी