भारत में होगा 71वां मिस वर्ल्ड ब्यूटी कम्पटीशन, 27 साल बाद मिला अवसर
Sandesh Wahak Digital Desk : इस बार मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट का आयोजन भारत में होने जा रहा है, वहीं इसकी जानकारी मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की चेयरपर्सन और सीईओ मिस जूलिया मॉर्ले ने खुद दी है।
बता दें कि 27 साल के लंबे अंतराल के बाद इस बार का मिस वर्ल्ड 2023 ब्यूटी पेजेंट इंडिया में आयोजित किया जा रहा है, जूलिया मॉर्ले ने इवेंट की जानकारी देते हुए बताया है कि मुझे ये अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही हूं कि 71वां मिस वर्ल्ड का फिनाले इस बार इंडिया में होने जा रहा है। इंडिया से मेरा हमेशा से खास लगाव रहा है, 30 साल पहले जब में यहां आई थी तभी भारत मेरे दिल में बस गया था।
वहीं इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में शामिल होने के लिए 130 से ज्यादा देशों की कंटेस्टेंट भारत आएंगी और यहां वो अपने टैलेंट, समझदारी को पेश करेंगी। इसके साथ ही इस दौरान ये तमाम कंटेस्टेंट कई पड़ाव से गुज़रेंगी, जिनमें टैलेंट शोकेस, स्पोर्ट्स की चुनौतियां और चैरिटी से जुड़ी चीजें होंगी।
Also Read: अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ की रिलीज डेट आई सामने