भारतीय धागे की खेप से अमेरिका में पकड़ी गई 70 हजार नींद की गोलियां, कीमत 33,000 डॉलर
![](https://www.thesandeshwahak.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Image-2025-01-29-at-14.39.13.jpeg)
Sandesh Wahak Digital Desk: अमेरिका के सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग (CBP) ने भारत से आई धागे की खेप से करीब 70,000 नींद की गोलियां जब्त की हैं। इन गोलियों की कुल कीमत लगभग 33,000 अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। यह खेप कैलिफोर्निया के ब्यूना पार्क स्थित एक पते पर भेजी जा रही थी, जिसे वाशिंगटन डलेस हवाई अड्डे के पास एक एयर कार्गो गोदाम से जब्त किया गया।
काले धागे के 96 रोल गोलियों को छिपाया था
CBP अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान काले धागे के 96 रोल की खेप में इन गोलियों को छिपाया गया था। हर रोल के अंदर गोलियां छिपाकर तस्करी करने की कोशिश की गई थी। कुल मिलाकर अधिकारियों ने 69,813 गोलियां बरामद कीं।
ये रासायनिक पदार्थ पाया गया
इन गोलियों में जोलपिडेम टार्ट्रेट नामक रासायनिक पदार्थ पाया गया है, जिसे औषधि प्रवर्तन प्रशासन (DEA) द्वारा अनुसूची-चार नियंत्रित पदार्थ के रूप में वर्गीकृत किया गया है। यह दवा अनिद्रा के इलाज के लिए दी जाती है और इसे शामक-निद्राकारी औषधियों के वर्ग में रखा गया है।
वाशिंगटन डीसी के क्षेत्रीय बंदरगाह निदेशक क्रिस्टीन वॉ ने कहा, “यह अमेरिका में बड़ी मात्रा में प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की तस्करी का एक बेहद साहसिक प्रयास था। हालांकि, छिपाने का यह रचनात्मक तरीका सीमा शुल्क अधिकारियों को धोखा देने में विफल रहा।” बता दे, अधिकारियों ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना अमेरिका में गैरकानूनी दवाओं की तस्करी के बढ़ते मामलों की ओर संकेत करती है। वहीं, सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने इस सफलता को दवा तस्करी के खिलाफ अपनी सतर्कता का परिणाम बताया है।
Also Read: पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर अब आजादी नहीं! गलत सूचना फैलाने पर मिलेगी जेल और भारी जुर्माना