Kanpur Crime: 7 साल के बच्चे ने 5 साल की बच्ची का किया रेप, पुलिस से लेकर डॉक्टर तक हैरान
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कानपुर देहात से बलात्कार का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक 7 साल के बच्चे 5 साल की बच्ची का रेप करने का आरोप है. आरोपी बच्चे पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पीड़ित बच्ची का मेडिकल चेकअप कराया गया है. अब इस मामले में कानूनी पेंच ये फंस रहा है कि 7 साल से कम उम्र के बच्चे पर कोई अपराध नहीं बनता है. इसी वजह से बच्चे को बाल सुधार केंद्र भी नहीं भेजा जाएगा. हालांकि, पुलिस इसकी पूरी विवेचना करेगी. वहीं, प्रोबेशन विभाग बच्चे की काउंसलिंग करके उसकी मनोस्थिति को समझने के साथ सुधार का प्रयास करेगा.
क्या है मामला?
दरअसल, कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले विकलांग दंपति के 7 वर्षीय बेटे ने पड़ोसी के 5 वर्षीय बच्ची को घर ले जाकर रेप किया. घटना के बारे में बताया गया कि 17 सितंबर की शाम को मोहल्ले के बच्चे रोज की तरह खेल रहे थे. तभी अंधेरा होने के बाद बच्चा पड़ोस की बच्ची को साथ लेकर घर चला गया. काफी देर बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची. परिजनों ने उससे पूछा तो घटना की जानकारी हुई.
उधर, इस घटना की चर्चा जब गांव में हुई तो किसी ने भी यकीन नहीं किया. बच्ची के पैरेंट्स ने बच्चे के घर जाकर पूरी घटना बताने के साथ उसे डांट लगाई. इस पर बच्चे की मां नाराज होकर पीड़िता की मां से लड़ने लगी. पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी बच्चा भी छोटा है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं चाहती थी. लेकिन, बच्चे के माता-पिता ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और बच्चे को डांटने-समझाने के बजाय उल्टा मुझसे ही उलझने लगे. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.
बच्ची की मां की तहरीर पर आरोपी बच्चे के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज की गई. महिला सब इंस्पेक्टर मोनू शाक्य और अन्य महिला पुलिस कर्मियों ने आरोपी बच्चे और पीड़ित बच्ची से अलग-अलग बात कर घटना की सच्चाई जानने की कोशिश की. इसके बाद दोनों को मेडिकल के लिए भेजा गया.
इस घटना से सब हैरान
इस घटना में रिपोर्ट दर्ज कराने से लेकर मेडिकल तक की कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी और डॉक्टर सभी हैरान दिखे. पुलिस कर्मियों ने कहा कि इतनी कम उम्र के रेप के आरोपी और पीड़िता का मामला पहली बार सामने आया है. मेडिकल करने वाले डॉक्टर भी कह रहे थे वह अपनी नौकरी में ऐसा पहला मेडिकल कर रहे हैं.
उधर, रेप के आरोपी बच्चे को जब लोगों ने डांटा तो वह सहम गया. लोगों ने कहा कि अभी पुलिस पकड़कर ले जाएगी. इसके बाद वह डर कर चुपके से गांव के बाहर जंगल की तरफ भाग गया. काफी देर तक वह ढूंढे नहीं मिला. कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस और परिजन जंगल से उसे ढूंढ कर लाए. लोगों ने फिर से उसे समझाया. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस भी समझ नहीं पा रही थी आखिर क्या करें.
बच्चे की होगी काउंसलिंग
इस मामले में सीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि अब तक की नौकरी में इस तरह का पहला मामला सामने आया है. दोनों बहुत कम उम्र के बच्चे हैं. आरोपी 7 साल से कम उम्र का है इसलिए उस पर कोई अपराध नहीं बनता है. कानूनन उसे कोई सजा नहीं दी जा सकती है. पुलिस नियमानुसार विवेचना पूरी करेगी. प्रोबेशन विभाग ऐसे बच्चों की काउंसलिंग करके सही रास्ते पर लाने का प्रयास करता है. आरोपी बच्चे की काउंसलिंग कराई जाएगी, ताकि भविष्य में वह इस तरह के अपराध न करे.
Also Read: ‘राम मंदिर को बम से उड़ा दिया जाएगा’, धमकी भरे कॉल से पुलिस विभाग में मचा हड़कंप