69000 शिक्षक भर्ती मामला: सु्प्रीम कोर्ट में आज अहम सुनवाई, अभ्यर्थी बोले- हमें न्याय की उम्मीद
Sandesh Wahak Digital Desk: सुप्रीम कोर्ट में आज (मंगलवार) 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अहम सुनवाई होगी। इससे आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा।
आपको बता दें कि यह सुनवाई पहले 15 अक्टूबर को प्रस्तावित थी। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज सुनवाई करेगा। इससे पहले सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने इस मामले की एक सुनवाई हुई है। इसके बाद से इस पर तारीखें लग रही हैं। न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और प्रशांत कुमार मिश्रा की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी।
तो वहीं पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील ने कहा कि वह लोग 2020 से इस मामले की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी इसमें आरक्षम प्रभावित अभ्यार्थियों को न्याय नहीं मिला है। इस मामले को सरकार फंसाए हुए है। सरहकार चाहे तो इस मामले का निस्तारण जल्द करवा सकती है। सरकार याची लाभ का प्रस्ताव देकर इस मामले का निस्तारण कर सकती है।
वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की लड़ाई लड़ रहे अमरेंद्र पटेल ने कहा कि हम पूरी तैयारी से हैं। हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से जल्द न्याय मिलेगा। दूसरी तरफ चयनित वर्ग के अभ्यर्थियों ने भी सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को लेकर तैयारी की।
Also Read: ‘अखिलेश का फियर… भाजपा का अंत नियर’, कांग्रेस के गढ़ में लगा सपा का नया पोस्टर