बसपा कार्यालय पहुंचे 6800 चयनित शिक्षक अभ्यार्थी, मायावती की तरफ से मिला ये आश्वासन
Lucknow News : 69000 शिक्षकों में से 6800 चयनित अभ्यार्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर बसपा कार्यालय पर पहुंचे गए। जहां मायावती के प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर न्याय का आश्वासन दिया।
बसपा कार्यालय में पहुंचे अभ्यार्थियों में से चार अभ्यार्थियों को बसपा प्रमुख ने कार्यालय के अंदर बुलाकर बात की। बसपा सुप्रीमो ने आश्वासन दिया कि उनकी मांग को ऊपर तक पहुंचाएंगे।
बहुजन समाज पार्टी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे इन चयनित शिक्षकों को पुलिस ने गाड़ियों से लेकर वापस ईको गार्डन भेज दिया। चयनित शिक्षकों ने अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। सरकार से तत्काल नियुक्ति देने की मांग की।
चयनित शिक्षकों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में महाघोटाला हुआ है। हम लोगों के नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दिए गए हैं। सरकार से लगातार मांग की जा रही है।
इससे पहले बुधवार को अभ्यार्थी विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे। तभी हुसैनगंज के पास पुलिस ने बैरिकेट लगाकर अभ्यार्थियों को रोक लिया था। इतना ही नहीं अभ्यार्थियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। जिसमें कई अभ्यार्थी घायल भी हो गए थे। पुलिस ने सभी को बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया।