सुरेश रैना के रिश्तेदारों का हत्यारा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, कई हथियार बरामद
मुजफ्फरनगर: प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सुरेश रैना के रिश्तेदारों का कातिल और पचास हजार का ईनामी बदमाश की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई। उसके पास से बाइक और हथियार बरामद हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर सुरेश रैन की बुआ और फूफा का हत्यारोपी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। मृतक बदमाश राजस्थान का मूल निवासी है।
वर्तमान में बदमाश राशिद यूपी के मुरादाबाद में रह रहा था। पुलिस ने शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला के जंगल में मुठभेड़ में मारा गया। बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, रिवाल्वर, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में एक बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि दूसरा वहां से फरार हो गया। पुलिस ने फरार बदमाश की तलाश तेज कर दी है।
यह भी पढ़ें :- गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर सीएम केजरीवाल का तंज, बोले- पीएम मोदी की शिक्षा को लेकर संदेश बढ़ा