Most Hat-Tricks In ODI: वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा ‘हैट्रिक’ लेने वाले 5 गेंदबाज़, लिस्ट में शामिल है भारतीय गेंदबाज

Bowlers With Most Hat Tricks ODI: वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई महान गेंदबाज़ हुए हैं. जिनके सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज भी नतमस्तक नज़र आए. लेकिन आज हम बात करेंगे उन शानदार गेंदबाजों की जिन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर में सबसे ज़्यादा बार हैट्रिक ली है. तो आइये शुरू करते हैं.

Bowlers With Most Hat Tricks ODI

लासिथ मलिंगा

Bowlers With Most Hat Tricks ODI

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज लासिथ मलिंगा वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ हैं. मलिंगा ने कुल तीन बार वनडे में हैट्रिक ली.

कुलदीप यादव

Bowlers With Most Hat Tricks ODI

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव भी वनडे क्रिकेट में सबसे ज़्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज़ों की लिस्ट में शुमार हैं. कुलदीप अब तक वनडे में 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं.

ट्रेंट बोल्ट

Bowlers With Most Hat Tricks ODI

न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट भी वनडे में एक बार से ज़्यादा हैट्रिक लेने का कमाल कर चुके हैं. बोल्ट ने वनडे में 2 बार हैट्रिक ली है.

वसीम अकरम

Bowlers With Most Hat Tricks ODI

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं. दिग्गज वसीम अकरम ने भी वनडे में 2 बार हैट्रिक ली.

चामिंडा वास

Bowlers With Most Hat Tricks ODI

और आखिर में श्रीलंका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ चामिंडा वास भी इस फेहरिस्त शामिल हैं. चामिंडा वास ने भी वनडे में 2 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.

Also Read: Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर दर्ज हुई FIR, लगा हत्या का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.