BPSC 69वीं सीसीई में बढ़े 42 नये पद, सितंबर के लास्ट में होंगे एग्जाम
Sandesh Wahak Digital Desk: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगी और अन्य परीक्षाओं के माध्यम से होने वाली भर्तियों की संख्या बढ़ गई है. इस बात की जानकारी आयोग ने दी है. आयोग की ओर से कहा गया है कि बीपीएससी 69वीं इंटीग्रेटेड सीसीई के लिए 33 रिक्त पद और मिले हैं. हालांकि, नये पदों की संख्या 42 है, लेकिन इनमें से 9 पद आरक्षित हैं.
ये बदलाव हुए
मूल रूप से बीपीएससी ने परीक्षा के लिए 379 भर्तियों की जानकारी दी थी. बाद में 63 नई भर्तियों के शामिल होने के बाद जुलाई में यह संख्या 442 हो गई थी और अब इसमें 33 नई वेकन्सी भी जोड़ी गई हैं. इस प्रकार अब कुल भर्तियों की संख्या 475 हो गई है. आयोग ने अपने हालिया नोटिस में कहा कि 27 जून के बीपीएससी नोटिस की अन्य शर्तें अपरिवर्तित हैं.
निगेटिव मार्किंग
इसमें कहा गया है कि 69वें इंटीग्रेटेड सीसीई में नेगेटिव मार्किंग होगी. प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नों के चार विकल्प होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे. बीपीएससी 69वीं इंटीग्रेटेड सीसीई के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 जुलाई को शुरू हुई थी और इस महीने की शुरुआत में समाप्त हुई थी. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या संस्थान से स्नातक डिग्री वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए पात्र हैं.