SGPGI में 41वां स्थापना दिवस समारोह: सीएम योगी ने की शिरकत, बोले- यहां से तय होता है…

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) ने शनिवार को अपना 41वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि SGPGI से देश में मेडिकल का स्टैंड तय होता है।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. आरके धीमन ने जानकारी दी कि अगले सप्ताह से एसजीपीजीआई में आठ नए विभागों के लिए डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। कुल 87 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इन विभागों में पीडियाट्रिक एंडोक्राइनोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोवैस्कुलर और थोरैसिक सर्जरी, टेली आईसीयू, सिर और गर्दन सर्जरी, संक्रामक रोग, और ऑर्थोपेडिक शामिल हैं।

एसजीपीजीआई की स्थापना और उपलब्धियां

एसजीपीजीआई की स्थापना की नींव 14 दिसंबर 1980 को तत्कालीन राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी ने रखी थी। वर्ष 1983 में संस्थान को स्थापित करने का निर्णय लिया गया और रायबरेली रोड पर इसका कैंपस विकसित हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में एसजीपीजीआई की चिकित्सा सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने नए विभागों के गठन को प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Also Read: Lucknow: ठाकुरगंज में चाट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.