मानवीय सहायता से लेकर चिकित्सा तक… भारत-यूक्रेन के बीच 4 अहम समझौतों पर लगी मुहर

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई वार्ता के बाद भारत और यूक्रेन ने शुक्रवार को चार समझौतों पर हस्ताक्षर किये।

अधिकारियों ने बताया कि इन समझौतों से कृषि, खाद्य उद्योग, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता के क्षेत्रों में सहयोग सुनिश्चित होगा। इससे पहले, मोदी ने यूक्रेन की राजधानी कीव की ऐतिहासिक यात्रा शुरू की, जहां उन्होंने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ वार्ता की।

यह 1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा है और उनकी यात्रा रूस के पश्चिमी कुर्स्क क्षेत्र में कीव के ताजा सैन्य आक्रमण के बीच हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण में महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए युद्ध प्रभावित यूक्रेन में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

मोदी रूसी क्षेत्र में यूक्रेन के ताजा सैन्य हमले के बीच राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के साथ वार्ता करने के लिए पोलैंड से लगभग सात घंटे की यात्रा के बाद आज यहां पहुंचे। उन्होंने कीव के ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पीएम मोदी ने एक्स पर कही ये बात

मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कीव में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। बापू के आदर्श सार्वभौमिक हैं और लाखों लोगों को उम्मीद देते हैं। हम सभी मानवता के लिए उनके दिखाए मार्ग पर चलें।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कीव के ‘ओएसिस ऑफ पीस’ पार्क में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने सामंजस्यपूर्ण समाज के निर्माण और वर्तमान वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने में महात्मा गांधी के शांति के शाश्वत संदेश की प्रासंगिकता को रेखांकित किया।

जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा आज कीव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मैंने उन बच्चों की स्मृति को सम्मान दिया जिनकी जान रूसी आक्रमण के कारण चली गई। हर देश में बच्चों को सुरक्षित जीवन जीने का हक है। हमें इसे संभव बनाना होगा।

 

Also Read: दिल्ली कोचिंग सेंटर मामला: बेसमेंट के 4 सह मालिकों को जमानत देने से इनकार, कोर्ट…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.