‘30 टका कक्का, खुले आम सट्टा’, पीएम मोदी का भूपेश बघेल पर बड़ा हमला

Sandesh Wahak Digital Desk : छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में विफलता के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जब-जब यह पार्टी केंद्र में सत्ता में आती है तब तब आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य में कथित कथित महादेव ऐप सट्टा घोटाले को लेकर कहा कि वह गारंटी देते हैं कि भाजपा इस मामले में दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी तथा कोई कितना भी बड़ा क्यों ना हो, उसे जेल जाकर अपनी जिंदगी गुजारनी होगी। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘30 टका कक्का, खुले आम सट्टा’। राज्य में बघेल ‘काका’ के नाम से लोकप्रिय हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘कांग्रेस की एक बड़ी नाकामी रही है। जब-जब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आती है तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों की हौसले बुलंद हो जाते हैं। कभी यहां, कभी वहां बम फटने की खबर आती है तो कभी मार-काट की खबर आती है। जिस-जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध का, लूटपाट का ही राज चलता है।’

प्रधानमंत्री ने राज्य में चर्चित महादेव ऐप सट्टा घोटाले को लेकर राज्य सरकार को घेरा और कहा, ‘कांग्रेस ने राज्य के युवाओं को क्या-क्या सपने दिखाए? यहां उन्होंने महादेव के नाम पर भी घोटाला कर दिया। महादेव के नाम पर सट्टेबाजी ऐप घोटाले की चर्चा देश और विदेश में हो रही है। कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भरने के लिए आपके बच्चों से सट्टेबाजी करवाई है। क्या आप इन्हें माफ करेंगे?’

मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिश्वत दी- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री कार्यालय सट्टेबाजों का अड्डा कैसे बना हुआ था? अब सब लोग कहते हैं, ‘30 टका कक्का, खुले आम सट्टा।’ यहां के मुख्यमंत्री के करीबी जेल में बंद हैं। जांच में नोटों के बड़े-बड़े ढेर मिल रहे हैं। एक आदमी टीवी पर आकर कहता है कि उसने मुख्यमंत्री को 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिश्वत दी है… फिर भी वह वोट मांग रहे हैं। शर्म ही नहीं है इनको’।

प्रधानमंत्री ने कहा ‘मैं गारंटी देता हूं कि महादेव सट्टेबाजी घोटाले में भाजपा दूध का दूध और पानी का पानी करके रहेगी। कोई कितना ही बड़ा नाम क्यों ना हो, आपके बच्चों को बर्बाद करने वाले ऐसे लोगों को जेल जाकर जिंदगी गुजारनी पड़ेगी।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण सरगुजा क्षेत्र में त्योहार मनाना कठिन हो गया है।

उन्होंने कहा कि वह तीन दिसंबर को चुनाव के नतीजे आने के बाद भाजपा के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण देने सूरजपुर आए हैं। छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है। आज 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है। अन्य 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा।

Also Read : MP Election 2023 : चुनावी अभियान में उतरीं मायावती, मध्य प्रदेश में…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.