कुलगाम एनकाउंटर में घायल 3 जवान शहीद, हमले के पीछे इस संगठन का था हाथ

Sandesh Wahak Digital Desk : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। वहीं सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी, जहाँ उन्होंने बताया कि पहले ये तीनों जवान आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे। वहीं इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। दूसरी ओर इस हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का प्रॉक्सी PAFF (पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट) ग्रुप का हाथ माना जा रहा है, इसके साथ ही एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों से हथियार छीनने की भी घटना हुई है।

बता दें सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलन फॉरेस्ट एरिया में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली बरसानी शुरू कर दी, ठीक इसके बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया और इस दौरान सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसमें सेना के कई जवान घायल हो गए थे।

Also Read: ‘बकरे की अम्मा कब तक ख़ैर मनाएगी?’ राहुल गांधी पर BJP नेता ने कसा तंज, बोले- इससे बच गए लेकिन…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.