पीएम आवास योजना के तहत बनेंगे 3 करोड़ घर, कैबिनेट ने लिया पहला फैसला
Modi Cabinate 3.0 : मोदी सरकार 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग में पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ घर बनाने का फैसला लिया है, वहीं जो घर नए घर बनाए जाएंगे उनमें एलपीजी कनेक्शन, बिजली कनेक्शन और नल कनेक्शन भी होंगे। इसके पहले पिछले 10 वर्षों में तकरीबन 4.21 करोड़ घर बनाए गए थे, माना जा रहा है कि आवास योजना को लेकर बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था, जहां पीएम मोदी की कैबिनेट ने इस पर निर्णय लेकर घोषणा पत्र का पहला वादा पूरा कर दिया।
बता दें पीएम हाउस में आयोजित इस बैठक में शपथ लेने वाले कैबिनेट मंत्रियों ने हिस्सा लिया, पीएम हाउस में चल रही इस बैठक में अमित शाह, सर्वानंद सोनोवॉल, राजनाथ सिंह, मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह, ललन सिंह समेत बड़े नेता मौजूद रहे।
इससे पहले आज मोदी पीएमओ पहुंचे थे और किसान सम्मान निधि की 17 वीं किस्त जारी कर तीसरी कार्यकाल का पहला फैसला लिया था। दूसरी ओर बीजेपी सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा है कि मुझे बहुत खुशी है कि केंद्रीय कैबिनेट की पहली बैठक में मेट्रो के विस्तार का फैसला लिया जाएगा, इससे मेरी मंशा पूरी हो जाएगी।
Also Read : पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, इस दिन हुई थी गिरफ्तारी